RANCHI : एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रांची के तत्वावधान में “वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन” के आयोजन की घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव किया जा रहा है. यह ऐतिहासिक पहल “शौर्य के कदम – क्रांति की ओर” थीम पर आधारित है, जिसका उद्देश्य महान आदिवासी नायक वीर बिरसा मुंडा की विरासत का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक गौरव और सामूहिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के दो खिलाड़ी IPL 2026 में चमकेंगे, सुशांत मिश्रा और अमित कुमार को मिली टीम
यह साइक्लोथॉन वीर बिरसा मुंडा की अदम्य भावना का स्मरण करते हुए युवाओं को साहस, सेवा और राष्ट्रीय एकीकरण के मार्ग पर अग्रसर करने की एक प्रेरणादायी यात्रा है. यह आयोजन दो चरणों में संपन्न किया जाएगा.

पहला चरण : झारखंड के ऐतिहासिक स्थलों से होकर
साइक्लोथॉन का पहला चरण 18 से 20 दिसंबर 2025 तक झारखंड की पवित्र धरती पर विभिन्न मार्गों से होकर आयोजित किया जाएगा. यह चरण उन प्रमुख स्थलों को स्पर्श करेगा, जो वीर बिरसा मुंडा के जीवन और संघर्ष से गहराई से जुड़े हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में मनरेगा का महाघोटाला! अरबों की लूट, Loktantra19 के हाथ लगे चौंकाने वाले सबूत
इस चरण में एनसीसी अधिकारी, स्थायी प्रशिक्षक स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट्स – जिनमें बालिका कैडेट्स भी शामिल होंगी – उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. यह सहभागिता एकता, अनुशासन और समावेशिता की सशक्त अभिव्यक्ति होगी. पहले चरण का समापन मोरहाबादी मैदान, रांची में एक भव्य स्वागत समारोह के साथ होगा.

दूसरा चरण : रांची से नई दिल्ली तक ऐतिहासिक यात्रा
दूसरा चरण एक चुनौतीपूर्ण एवं प्रेरणादायी यात्रा होगी, जो रांची से नई दिल्ली तक लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह यात्रा 20 दिनों की अवधि में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली राज्यों से होकर गुजरेगी.
इस चरण को 28 दिसंबर 2025 को वीर बिरसा मुंडा कारागार परिसर, रांची से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस यात्रा में दो एनसीसी अधिकारी, दो स्थायी स्टाफ एवं 16 एनसीसी कैडेट्स – जिनमें बालिका कैडेट्स भी शामिल होंगी – भाग लेंगे. सभी प्रतिभागी वीर बिरसा मुंडा की अदम्य भावना से ओतप्रोत झारखंड के युवा दूत होंगे.
इसे भी पढ़ें : देवघर के मोहनपुर प्रखंड में करोड़ों रुपए का मनरेगा घोटाला, आंखों के सामने होता रहा भ्रष्टाचार चुप रहा प्रशासन
इस चरण का समापन 27 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की रैली के दौरान भव्य स्वागत समारोह के साथ होगा, जो धरती आबा वीर बिरसा मुंडा को राष्ट्रीय स्तर पर समर्पित एक गरिमामय श्रद्धांजलि होगी.
एक आंदोलन, केवल साइकिल यात्रा नहीं
वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन केवल एक साइकिल यात्रा नहीं है, बल्कि यह शारीरिक सहनशक्ति, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाला एक जनआंदोलन है. यह हमारे गौरवशाली अतीत और आशावान भविष्य के बीच सेतु का कार्य करता है, जिसे एनसीसी कैडेट्स की ऊर्जा और उत्साह बल प्रदान करते हैं.
जब यह दल नगरों और राज्यों से होकर आगे बढ़ेगा, तो वह केवल वीर बिरसा मुंडा की गाथा ही नहीं, बल्कि नए झारखंड के आत्मविश्वासी, सशक्त और प्रगतिशील स्वरूप की कहानी भी देशभर तक पहुंचाएगा। साइकिल चालकों का प्रत्येक पैडल स्ट्रोक शक्ति, बलिदान और सेवा के अमर संदेश को सशक्त करेगा.
