RANCHI : IPL 2026 की नीलामी झारखंड के लिए गर्व का क्षण लेकर आई है. राज्य के दो होनहार क्रिकेटरों को इस बार IPL फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में जगह दी है. यह चयन झारखंड के घरेलू क्रिकेट से राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने की दिशा में एक और अहम उपलब्धि माना जा रहा है.
झारखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को IPL 2026 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है. नीलामी के दौरान कई टीमों की नजर सुशांत पर थी, लेकिन अंततः राजस्थान रॉयल्स ने उन पर भरोसा जताया. घरेलू क्रिकेट में उनके निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है.
इसे भी पढ़ें : मनरेगा बदलाव से झारखंड को 1500 करोड़ नुकसान का अंदेशा, झामुमो का केंद्र पर हमला
वहीं, झारखंड के युवा स्पिन गेंदबाज अमित कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. अमित ने घरेलू टूर्नामेंट्स में अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था, जिसके बाद उन्हें IPL जैसे बड़े मंच पर खेलने का अवसर मिला.
इन दोनों खिलाड़ियों का IPL टीमों में चयन झारखंड क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. इससे राज्य के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और यह संदेश जाएगा कि मेहनत और प्रदर्शन के दम पर बड़े मंच तक पहुंचा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में मनरेगा का महाघोटाला! अरबों की लूट, Loktantra19 के हाथ लगे चौंकाने वाले सबूत
IPL 2026 का आयोजन अगले वर्ष किया जाएगा, जहां सुशांत मिश्रा और अमित कुमार पहली बार इस प्रतिष्ठित लीग में अपने खेल का प्रदर्शन करते नजर आएंगे. उनके चयन से झारखंड के क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है.
