HAZARIBAGH : हजारीबाग जिले में पुलिस कार्रवाई को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रकाश शुक्ला (राहुल दुबे/ अमन साहू गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन और थाना पुलिस से सीधे सवाल करते हुए आरोप लगाया है कि 7 दिसंबर 2025 को उरीमारी क्षेत्र से छह युवकों को उठाया गया, लेकिन 12 दिसंबर हो जाने के बावजूद न तो उन्हें थाने से छोड़ा गया और न ही न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इसे भी पढ़ें – SIR के खिलाफ रैली में जाना तो बहाना है, झारखंड कांग्रेस का असली मकसद पार्टी के नेता सदन को निबटाना है
प्रकाश शुक्ला का कहना है कि यदि इन युवकों के खिलाफ पुलिस के पास कोई ठोस सबूत है तो उन्हें कानून के अनुसार न्यायालय में पेश किया जाना चाहिए। उसने आरोप लगाया कि 24 घंटे से अधिक समय तक थाने में रखकर युवकों के साथ थर्ड डिग्री जैसा व्यवहार किया जा रहा है, जो कानून और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।
इसे भी पढ़ें – मोदी है तो मुमकिन है! संदर्भ कोल माफिया
उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रशासन खुद इस तरह की कार्रवाई करेगा तो युवाओं के पास अपराध के अलावा और क्या रास्ता बचेगा। प्रकाश शुक्ला ने मांग की है कि या तो इन युवकों को तत्काल रिहा किया जाए, या फिर उन्हें विधिसम्मत तरीके से कोर्ट में पेश किया जाए।
इसे भी पढ़ें – LB सिंह के बाद अब धनबाद में ED की बड़ी कार्रवाई, कोयला कारोबारी संजय खेमका पर कसता शिकंजा
(यह प्रेस विज्ञप्ति सोशल मिडिया पर वायरल है इसकी पुष्टी loktantra19.com नहीं करता.)
