Vaibhav
RANCHI : 14 तारीख को दिल्ली में होने वाली बड़ी रैली को लेकर कांग्रेस पूरे देश में अपने सांसदों और विधायकों की महा-जुटान की तैयारी कर रही है. लेकिन इसी बीच झारखंड कांग्रेस में अंदरखाने एक नई हलचल की खबरें सामने आ रही हैं. झारखंड कांग्रेस इन दिनों पार्टी के ऊंचे पद पर बैठे नेता से नाराज बताई जा रही है. ये नेता सदन में पार्टी दल के नेता हैं. नाराजगी की वजह – पार्टी दल के नेता को लेकर लगातार उठती आवाज है, जिनके कामकाज पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – मोदी है तो मुमकिन है! संदर्भ कोल माफिया
जानकारी ये भी है कि झारखंड कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात करेगा. चर्चा इस बात की है कि संबंधित नेता के पद पर सबसे पहले कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल पार्टी के तरफ से गरिमामय कुर्सी छीनी भी जा सकती है.
पिछले दिनों कांग्रेस के ही एक विधायक ने खुले मंच से मीडिया को बयान दिया था कि “पार्टी में तमाम अनुभवी नेता मौजूद होने के बावजूद भरोसा उस व्यक्ति पर किया गया. इस बयान के बाद से संगठन के भीतर असंतोष और साफ दिखाई देने लगा है.
इसे भी पढ़ें – LB सिंह के बाद अब धनबाद में ED की बड़ी कार्रवाई, कोयला कारोबारी संजय खेमका पर कसता शिकंजा
रैली से ठीक पहले उठी ये अंदरूनी हलचल, झारखंड कांग्रेस की एकजुटता पर सवाल खड़े कर रही है. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि हाईकमान इस मसले पर कब और क्या कदम उठाता है. दिल्ली रैली के राजनीतिक संदेश के बीच, झारखंड कांग्रेस का ये विवाद पार्टी के लिए चुनौती भी बन सकता है और बदलाव की शुरुआत भी.
