l19/Desk: गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सोमवार को रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी के शपथ ग्रहण के मौके पर विधानसभा परिसर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि 2024 में झारखंड से यूपीए का सफाया तय है। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार सभी मोर्चे पर विफल है। सरकार ना तो स्थानीय नीति, योजन नीति लागू कर पायी, ना युवाओं को रोजगार दे पायी और ना ही पिछड़ों को ओबीसी आरक्षण दे पायी।
राज्य में नगर निकाय चुनाव कराना राज्य सरकार की इच्छाशक्ति पर निर्भर है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि ट्रिपल टेस्ट कराने के बाद और ओबीसी को 27% आरक्षण देने के बाद ही चुनाव कराया जाए। झारखंड के ओबीसी समाज की जीत है, इसलिए सरकार को जल्द से जल्द ट्रिपल टेस्ट के लिए कमेटी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व चुनाव करा लेना चाहिए, अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो यही समझा जाएगा कि राज्य सरकार सत्ता का विकेंद्रीकरण नहीं चाहती है। चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ की जीत पूरे एनडीए की जीत है। अगर प्रशासन के लोगों ने पक्षपात नहीं किया होता तो 50 हजार मतों से जीत होती।