Bokaro/Bermo : बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल स्थित नूरी नगर इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। भाकपा के वरिष्ठ नेता एवं गोविंदपुर ‘ए’ पंचायत के पूर्व पंसस मो. मनीरुद्दीन (65 वर्ष) की एक हाईवा की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा डीवीसी के ऐश पौंड क्षेत्र में सुबह करीब 8 बजे हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मो. मनीरुद्दीन रोज की तरह ऐश पौंड स्थित कांटा घर की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान छाई ढोने वाले एक खाली हाईवा (नंबर JH02BP-4606) के चालक ने अचानक सामने की ओर वाहन मोड़ा और बाइक सवार मनीरुद्दीन को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद हाईवा उन्हें करीब दस फीट तक घसीटता हुआ ले गया। मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, बोकारो रेफर
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से मो. मनीरुद्दीन को डीवीसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बोकारो रेफर कर दिया। बोकारो के एक निजी अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अस्पताल सूत्रों का कहना है कि उनकी मौत पहले ही डीवीसी अस्पताल में हो चुकी थी।
घटना के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
भाकपा नेता की मौत की खबर फैलते ही नूरी नगर सहित आसपास के इलाकों के लोग बड़ी संख्या में ऐश पौंड पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना में शामिल हाईवा समेत छह अन्य हाईवा के शीशे तोड़ डाले और टायरों की हवा निकाल दी। इसके साथ ही ऐश पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप करा दी गई और कांटा घर बंद करा दिया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह महज दुर्घटना नहीं बल्कि साजिशन हत्या है। उनका कहना है कि मनीरुद्दीन मजदूरों के हक में लगातार आवाज उठाते थे और इसी कारण वे कुछ लोगों की आंखों की किरकिरी बने हुए थे।

मजदूरों की समस्याओं को लेकर थे हमेशा मुखर
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मो. मनीरुद्दीन पिछले कई वर्षों से ऐश पौंड में काम कर रहे करीब 55 मजदूरों के हक, वेतन और सुरक्षा को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे थे। वे छाई ढुलाई में लगी कंपनियों के खिलाफ भी कई बार विरोध दर्ज करा चुके थे। यही वजह है कि ग्रामीण इस घटना को सामान्य दुर्घटना मानने को तैयार नहीं हैं।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, इलाके में तनाव
घटना की सूचना मिलते ही बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। फिलहाल ऐश पौंड क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को कांटा घर पर रखकर ऐश पौंड को पूरी तरह जाम कर दिया है।
कई राजनीतिक और सामाजिक नेता पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा नेता मो. शाहजहां, बेरमो अंचल मंत्री ब्रज किशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक, आजसू नेता मंज़ूर आलम, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, पंचायत प्रतिनिधि महबूब आलम, मुखिया विकास सिंह, चंद्रदेव घांसी, अख्तर अंसारी, श्रवण सिंह समेत कई लोग अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

मुआवजा और गिरफ्तारी की मांग
ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए, फरार हाईवा चालक की तत्काल गिरफ्तारी हो और छाई ढुलाई में लगी कंपनियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
