धनबाद : सोशल मीडिया का ट्रेंड रोज बदलता है, लेकिन इस बार झारखंड में चर्चा किसी वीडियो, बयान या पोस्ट की नहीं, बल्कि एक शादी के कार्ड की है। जी हाँ! धनबाद के एक युवा कार्यकर्ता ने अपनी शादी में आमंत्रण देने के लिए ऐसा कार्ड छपवाया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की तस्वीरें चमक रही हैं।
कार्ड देखकर लोगों को पहले लगा कि ये किसी राजनीतिक कार्यक्रम का निमंत्रण है, पर ध्यान से देखने पर पता चला – यह एक Wedding Invitation Card है…!

जानकारी के अनुसार, यह अनोखा कार्ड ताहिर हुसैन नाम के JMM कार्यकर्ता ने छपवाया है। वह खुद को CM हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी व JMM नेता कल्पना सोरेन का कट्टर समर्थक बताता है। समर्थन ऐसा कि शादी में ‘जीवन साथी’ कोई और है, लेकिन ‘आयडल’ कार्ड में ही…!
