L19/Desk: आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में 15 मार्च को रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव के नतीजों की समीक्षा की जायेगी। चुनाव में आजसू प्रत्याशी रही सुनीता चौधरी को जीत मिली है। बैठक केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई है। इसमें सभी विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, कार्यकारी जिलाध्यक्ष तथा अनुषंगी इकाई के प्रदेशस्तरीय अध्यक्ष को बुलाया गया है।
बैठक में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की समीक्षा तथा पार्टी के महाधिवेशन, राज्य के ज्वलंत विषयों एवं भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी । सभी पदाधिकारियों से केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो चर्चा करेंगे।
वर्ष 2022 को आजसू पार्टी ने निर्माण वर्ष के रुप में मनाया।
वर्ष 2023 को संघर्ष वर्ष घोषित किया गया है। इस दौरान संगठन के निर्माण, पुनर्गठन एवं विस्तार को लेकर कई कार्यक्रम किए गए, जिसमें राज्य के सभी 4403 पंचायतों में पंचायत सम्मेलन, 260 प्रखंडों में प्रखंड सम्मेलन, जिला सम्मेलन, अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ, बुद्धिजीवी मंच, महिला संघ तथा श्रमिक संघ का राज्यस्तरीय सम्मेलन, जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम तथा वर्कशॉप आयोजित किया गया। सात सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा घेराव, सामाजिक न्याय मार्च तथा युवा मार्च भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया ।