L19 DESK : हजारीबाग जिले के इचाक में अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. मैनेजर का नाम शंकर है.
पैसा जमा करने जा रहा था जेल
दरअसल, मैनेजर पेट्रोल पंप का पैसा जमा करने बैंक जा रहा था. उसके पास करीब 15 से 16 लाख रुपए थे. जिसे अपराधियों ने गोली मारकर छीन लिया और फरार हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा
बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा “हजारीबाग में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या और 16 लाख रूपए लूट की घटना से स्तब्ध हूं। झारखंड में पूरी तरह से जंगलराज व्याप्त हो चुका है. एक ओर दुर्गा सोरेन जी के संघर्षों से खड़ी गई विरासत पर आज हेमंत सोरेन खुद की ताजपोशी में व्यस्त हैं, दूसरी ओर अपराधी खुलेआम हत्या कर तांडव मचा रहे हैं। हजारीबाग में कुछ दिन पहले हुई NTPC अधिकारी की हत्या अभी भी लोगों के मन मस्तिष्क में ताजा है, अब पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या ने उन्हें फिर से झकझोर कर रख दिया है। लाव-लश्कर के साथ विदेश जाने की तैयारी कर रहे हेमंत सोरेन क्या इसी कानून व्यवस्था के आधार पर निवेश मांगेंगे? शरीयत को दिल में रखने वाली झामुमो ने अपने अधिवेशन में क्या हत्या की घटनाओं को रोकने का प्रस्ताव पारित किया? नहीं… क्योंकि झामुमो जनता का भयादोहन कर अपराध का काला साम्राज्य स्थापित करना चाहती है. हजारीबाग पुलिस तत्काल आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कारवाई सुनिश्चित करें और प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप कर्मियों की सुरक्षा का प्रबंध करें।“
हजारीबाग में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या और 16 लाख रूपए लूट की घटना से स्तब्ध हूं। झारखंड में पूरी तरह से जंगलराज व्याप्त हो चुका है।
एक ओर दुर्गा सोरेन जी के संघर्षों से खड़ी गई विरासत पर आज हेमंत सोरेन खुद की ताजपोशी में व्यस्त हैं, दूसरी ओर अपराधी खुलेआम हत्या कर तांडव मचा… pic.twitter.com/c7spouvR44
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 15, 2025