L19 DESK : झारखंड पुलिस को भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या मामले में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, पुलिस ने हत्या कर फरार हुए शूटर अमन सिंह को सहित चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि फरार शूटर को गिरफ्तार करने के लिए रांची एसएसपी चंदन सिन्हा के द्वारा एसआईटी बनाई गई थी, उसी टीम ने सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हत्या के दिन ही अनिल महतो के एक शूटर रोहित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा था. अनिल महतो की हत्या हुए अभी करीब 2 सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है. जल्द ही पुलिस इस मामले पर प्रेस कॉंन्फेस कर हत्या के पीछे की वजह बताएगी.