L19 DESK : भाजपा जो भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का दावा करती है. अब उसी भाजपा के नेता ही भ्रष्टाचार में इतिहास बनाने की रेस में आगे चल रहे हैं. आगे ही नहीं बल्कि रिकॉर्ड भी बनाने वाले हैं. रिकॉर्ड झारखंड अलग राज्य होने के बाद पहली बार जैक मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक में शामिल होने का. झारखंड में भले ही सरकार, भाजपा की नहीं है लेकिन फिर भी पेपर लीक कराने में भाजपा नेता के बेटे का नाम सामने आ रहा है. पुलिस ने भाजपा नेता प्रकाश साहा के पुत्र प्रिंस उर्फ प्रशांत साव को गिरफ्तार कर लिया है. और उससे पूछताछ कर रही है.
दरअसल, Jharkhand Academic Council द्वारा ली जा रही दसवीं-2025 की परीक्षा में पेपर लीक होने और उसकी पुष्टि के बाद दो पेपर, हिंदी और विज्ञान को रद्द कर दिया गया है. जैक दसवीं के पेपर लीक की पुष्टि के साथ ही शायद यह झारखंड अलग राज्य में, इतिहास भी बन गया, जब दसवीं का पेपर लीक हुआ हो, इस लीक के बाद सरकार और जैक के पदाधिकारियों पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे. सवाल के घेरे में आने के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए, एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक जामू में प्रज्ञा उच्च विद्यालय के नाम से एक स्कूल और एक कोचिंग भी चलाता है. इसके अलावा युवक के पिता का नाम प्रकाश साहा है जो भाजपा के नेता हैं. ऐसे में अब सवालों के घेरे में भाजपा भी आ गई है. पेपर लीक की खबर सामने आने बाद जो भाजपा, सरकार को घेर रही थी वो अब बैकफुट में नजर आ रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर पेपर लीक मामले पर सरकार को घेरा था, उन्होंने हेमंत सरकार को पेपर लीक का माफिया तक बता दिया था. वहीं, चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर बाउरी ने भी वीडियो जारी कर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा था. लेकिन भाजपा नेता के बेटे के हिरासत में लिए जाने के बाद जेएमएम और कांग्रेस के समर्थक अब भाजपा पर ही हमला कर रहे हैं.
बहरहाल, मूल सवाल यही है कि राज्य में सत्ता इंडिया गठबंधन की है. जेएमएम, कांग्रेस, राजद मिलकर सरकार चला रही है. तो छात्रों और उनके भविष्य के प्रति जवाबदेही उनकी ही होनी चाहिए. भाजपा के नेता के पुत्र भले ही इस पूरे कांड में शामिल हो लेकिन पेपर सेट करने से लेकर प्रिंट और फिर स्कूलों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सरकारी पदाधिकारियों की होती है. सरकारी पदधिकारी, सरकार के आदेश पर काम करते हैं. ऐसे में भले ही भाजपा नेता के बेटे की हिरासत के बाद झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-राजद के समर्थक भाजपा पर ठिकरा फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जवाबदेही सरकार की ही बनती है. सरकार, इस पेपर लीक में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर पूरे तह तक जाएगी तब इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड सामने आ पाएगा. गिरफ्तार सबकी होनी चाहिए फिर चाहे वो सत्ता का हो या विपक्ष का.
खैर, अब तो जैक मैट्रिक में कल होने वाले पेपर, संस्कृति के भी प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें सामने आ रही है. कुछ टेलीग्राम चैनलों में 12वीं क्लास के भी Question paper बेचे जाने की बात सामने आई है. हालांकि, इन दोनों ही पेपर के लीक होने की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और ना ही लोकतंत्र-19 इसकी पुष्टि करता है.बाकी कल जब संस्कृत की परीक्षा होगी तब वायरल हो रहे प्रश्नपत्र से हम Original कॉपी का मिलाप करेंगे उसके बाद आपके सामने इसकी सच्चाई रखी जाएगी.