L19 DESK : जैक मैट्रिक परीक्षा के विज्ञान (Science) की परीक्षा रद्द कर दी है. दरअसल, जैक ने यह कदम परीक्षा पेपर प्रश्नपत्र लीक होने के कारण उठाया है. आपको बता दें कि कोडरमा से पेपर लीक होने की बात सामने आई है. दरअसल, कई दिनों पहले से ही सोशल मीडिया में पश्नपत्र घूम रहा था लेकिन अब जब Original पश्नपत्र से Viral हो रहे पश्न को मिलाया गया तो दोनों एक ही पाए गए जिसके बाद जैक ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है.
इसी बीच छात्र जैक ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. विपक्ष सरकार पर हमला कर रही है. वहीं, जैक की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा. वहीं, जैक अध्यक्ष ने कहा प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर 350 रुपए में बेचा गया था.