L19 DESK : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के. प्रभारी के. राजू 21 फरवरी को रांची पहुंचेंगे. रांची पहुंचने के बाद के राजू प्रदेश मुख्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके अगले दिन 22 फरवरी को के. राजू चाईबासा जाएंगे, जहां पार्टी मुख्यालय में नेताओं के साथ बैठक होगी, इस बैठक के बाद वो रांची वापस लौट आएंगे.
वहीं, विधानसभा सत्र से एक दिन पहले यानी 23 फरवरी को के. राजू कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और विधायकों को दिशा निर्देश देंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर दल के नेता प्रदीप यादव ने सभी विधायकों को पत्र लिखा है. प्रदीप यादव के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू सभी मंत्रियों और विधायकों से वन-टू-वन बैठक करना चाहते हैं.