L19 DESK : झारखंड में गुटखा और पान मसाला के शौकीनों के लिये बुरी खबर है। आज मंगलवार 18 फरवरी से गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर पूरी तरह बैन लग गया है। अब अगर जर्दा या निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला बेचते पकड़े गये, तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी। इससे संबंधित अधिसूचना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी कर दी है। गुटखा और पान मसाला पर अधिसूचना निर्गत होने की तारीख से एक साल के लिए बैन लगाया गया है।
इस आदेश के साथ झारखंड में गुटखा बनाने, स्टोरेज करने, बेचने और वितरण करने पर पूरी तरह से रोक लग गई है। गुटखा-पान मसाले पर बैन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पहले ही चेता दिया था। कैंसर दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि राज्य में गुटखा पर प्रतिबंध लगेगा, क्योंकि झारखंड में कैंसर फैलने का सबसे बड़ा कारण गुटखा बनता है। इसकी वजह से युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है.