L19 DESK : झारखंड कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है, पार्टी ने झारखंड प्रदेश के लिए प्रभारी बदल दिया है. आपको बता दें कि पार्टी की ओर से पत्र जारी कर गुलाम अहमद मीर को प्रदेश प्रभारी के पद से हटाने और के राजू को नया प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. के राजू, राहुल गांधी के बेहद करीबी और उनके कोर टीम का हिस्सा हैं.
के राजू केंद्र में तत्कालीन यूपीए सरकार के वक्त सोनिया गांधी के नेतृत्व में गठित राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सचिव थे. इसके अलावा के राजू आंध्र प्रदेश केडर के 1981 बेच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी हैं. के राजू साल ने साल 2013 में अपनी इच्छा से रिटाइरमेंट ले ली थी. सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मानरेगा और खाध सुरक्षा बिल ड्राफ्ट तैयार करने मे उनकी अहम भूमिका थी.