L19 DESK : स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं. एक वीडियो में मंत्री अपना फटा हुआ कुर्ता प्रदर्शित करते नज़र आ रहे हैं. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी गुरुवार 13 फरवरी को जामताड़ा के सदर अस्पताल के डाईगनोस्टिक सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उसी दौरान अचानक उनका कुर्ता फट गया.
हालांकि, इस वाकये से शर्मिंदा होने की बजाय मंत्री ने इसे हंसी का पात्र बना दिया. इरफान अंसारी अपना कुर्ता पत्रकारों को दिखाते हुए कहते हैं कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का ये हाल हैं, देखिए. मेरी पहली जिम्मेवारी जनता की सेवा करना है और हम साधारण जीवन जीते हैं. इस दौरान मंत्री ने हंसते हुए कहा कि देखिए हम कैसे गरीब की सेवा करते हैं और कैसे चलते हैं. हालांकि, मंत्री पहले तो खुद ही अपना फटा हुआ कुर्ता प्रदर्शित कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें अपना कुर्ता छिपाना पड़ा.