राजमहल : राजकीय माघी पूर्णिमा मेला आदिवासी महाकुंभ के अवसर पर राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा तट पर मेला का उद्घाटन झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेन्द्र प्रसाद के द्वारा गंगा पूजन कर किया गया. वहीं, मेला का शुभारंभ मंत्री योगेन्द्र प्रसाद, राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, उपायुक्त साहिबगंज हेमंत सती व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए आदिवासी एवं गैर-आदिवासी को जोहार किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शरीक होने वाले थे लेकिन किसी कारणवश नहीं आ पाए. मेरा सौभाग्य है कि हम इस मेले में आए.
उन्होंने कहा कि राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा अपनी आस्था और विश्वास कायम करती है. इनके चरणों में जो भी आया है उनका मनोकामना पूर्ण हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, राज्य को सजाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.अगर किसी को भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की कोई भी समस्या हो तो मुझे अवगत कराए. इसके अलावा अन्य कोई भी समस्या उसे सरकार को अवगत कराए आपकी समस्या को संबंधित जिले के उपायुक्त के प्रयास से दूर किया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि हेमंत-2 सरकार द्वारा बेहतर से बेहतर कार्य करने के लिए योजना बनाई जा रही है. ताकि राज्य का विकास हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजमहल माघी पूर्णिमा मेला आने वाले समय में विश्व के लिए उदाहरण रहेगा. झारखंड सरकार लगातार मेले को विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है ताकि पर्यटन एवं धार्मिक क्षेत्र में बढ़ावा मिल सके. क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जुड़ी जो भी मांग पत्र दी गई है उसे पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी. उद्घाटन समारोह में स्वागत भाषण के रूप में उपयुक्त हेमंत सती ने संबोधित किया. वहीं, धन्यवाद ज्ञापन राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी विमल सोरेन के माध्यम से की गई.
राजमहल को जिला एवं तीनपहाड़ को मिले प्रखंड का दर्जा : विधायक
राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि जो भी व्यक्ति राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाता है और मन्नते मांगता है, वह पूरा होता है. इसके अलावा राजमहल की वर्षों पुरानी मांग, राजमहल को जिला बनाने और तीनपहाड़ को प्रखंड बनाने की मांग विधायक ने मंत्री से की. इसके अलावा गर्मी को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में पानी की काफी किल्लत होती है. इस क्षेत्र के लोग पानी की समस्या से जूझते रहते है. इसको दूर करने को लेकर मंत्री से आग्रह किया. साथ ही नौ सूत्री मांग पत्र मंत्री को सौंपा जिसमें विधानसभा के दियारा क्षेत्र के पंचायतों में आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग. विधानसभा के पथरीला व दलदली भूमि जहां बोरिंग की व्यवस्था नहीं हो पा रही है उन क्षेत्रों में पाइप लाईन के माध्यम से जलापूर्ति योजना को लागू करने की मांग किया.
राजमहल पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल कार्यालय को सुचारु रूप से चालू किया जाए ताकि जनहित के जनहित के विभिन्न कार्यों का क्रियान्वयन ससमय हो सके. साहेबगंज, गोड्डा, दुमका मेगा बल्क रुलर वाटर सप्लाई योजना से राजमहल एवं उधवा प्रखण्ड क्षेत्र को जोड़कर पेयजल आपूर्ति से लाभांवित किया जाए. जिला के नलकूपों की साधारण मरम्मति हेतु निधि विगत एक वर्ष से नहीं रहने के कारण नलकूपों की साधारण मरम्मति कार्य प्रभावित है इस पर संज्ञान लेने की मांग की गई. जिले के नलकूपों की विशेष मरम्मति एवं सड़े राईजर पाईप के कारण बंद नलकूपों की संख्या के अनुपात में जिले को कम लक्ष्य प्राप्त हुआ है. जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में नलकूपों की मरम्मति की मांग रखे.पुरानी योजना सिंगल गांव स्कीम/मल्टी विलेज स्कीम की ग्राम जल स्वच्छता समिति को हस्तांतरित है. जिसका समिति द्वारा रखरखाव एवं परिचालन सही ढंग से नहीं होने के कारण योजना बंद रहती है, इसलिए उन योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु निधि विभाग को उपलब्ध कराई जाए.
साहेबगंज जिले अन्तर्गत मंगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य भू-अर्जन अधिग्रहण हेतु लम्बित है जो भू-अर्जन अधिग्रहण हेतु राज्य मद से मो० 3.74 करोड, की आवश्यकता है. योजना से बोरियो एवं तालझारी पूर्ण प्रखण्ड ग्रामीग जलापूर्ति योजना एवं गोड्डा सम्पूर्ण जिला ग्रामीण जलापूर्ति योजना जुड़े हुये है. उक्त मेगा जलापूर्ति चोजना का कार्य बन्द होने से अन्य योजनाएं भी प्रभावित हो रही है एवं जलसहिया कर्मियों का मानदेय में वृद्धि करने की मांग की है.