L19 DESK : धनबाद पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने कुख्यातत प्रिंस खान गिरोह के चार अपराधियों को पकड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना पर काम कर रहे थे. जिन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनका नाम आजाद आलम उर्फ आजाद खान, सोनू नायक, सचिन यादव और गोलू रवानी है.
रेलवे लाइन और मटकुरिया पावर हाउस से हुई गिरफ्तारी
दरअसल, पुलिस ने सभी बदमाशों को रेलवे लाइन और मटकुरिया पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी बदमाशों की उम्र 21 से 27 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं, धनबाद एसएसपी एचपी जर्नादन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों के पास से हथियार और बम मिले हैं. सभी बदमाशों ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर और खुलासे करने में जुटी है.