L19 DESK : झारखंड से कुम्भ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. अब श्रद्धालु रांची से विमान के जरिए सीधे प्रयागराज जा सकेंगे. इंडिगो एयरलाइंस ने 14 फरवरी से 28 फरवरी तक विमान सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है. रांची से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. जिसमें 180 यात्रियों के बैठने की सुविधा रहेगी.
मिली जानकारी के अनुसार यह विमान प्रयागराज से सुबह 10 बजकर 20 मिनट में उड़ान भरेगा और 11 बजकर 30 मिनट में रांची पहुंचेगा. वहीं, वापसी में रांची से दोपहर 12 बजे विमान उड़ान भरेगा और 1 बजकर 10 मिनट में प्रयागराज पहुंचेगा. डीजीसीए से इसकी अनुमति मिल गई है. उधर, इंडिगो की रांची से पटना होकर लखनऊ तक की फ्लाइट भी रोजाना उड़ान भर रही है. आपको बता दें कि कुम्भ के लिए रांची से यह पहली फ्लाइट होगी.