L19 DESK : मांडर विधानसभा अंतर्गत नगड़ी टोल प्लाजा में बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
संभा गिरने की वजह से हुआ हादसा
आपको बता दें कि यह हादसा संभा गिरने की वजह से हुआ है. खंभा सीधे ऑटो के ऊपर गिरा, जिसकी वजह से ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटनास्थल के पास भीड़ जमा हो गई है. अफऱा-तफरी का माहौल है. वहीं, कृषि मंत्री और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.