L19 DESK : चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी नक्सली पलामू जिले के रहने वाले हैं और उनका संबंध प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (TSPC) है. वहीं, पकड़े गए नक्सलियों के नाम भी सामने आ गए हैं. तीनों नक्सलियों का नाम विकास कुमार यादव, गुड्डू यादव और तस्लीम अंसारी है.
पलामू का रहने वाले हैं पकड़े गए तीनों नक्सली
वहीं, पकड़े गए नक्सलियों में से विकास कुमार यादव पाटन थाना क्षेत्र के वरसताइसा गांव का रहने वाला है. गुड्डू यादव छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव का रहने वाला है. वहीं, तीसरा तस्लीम अंसारी पाटन थाना क्षेत्र के सिकीमेराल गांव का रहने वाला है. इसकी जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने 30 जनवरी को दी. एसपी ने यह भी जानकारी दिया कि गिरफ्तार नक्सली टीएसपीसी कमांडर गौतम जी और नगीना उर्फ डॉक्टर के लिए काम करते थे. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 2 पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक सिक्सर, 5 कारतूस और दो सुतली बम बरामद हुए हैं.