L19 DESK : गिरिडीह जिले में घर से एक चार वर्षीय बच्ची 29 जनवरी को लापता हो गई थी. जिसका शव आज अरहर खेत में बाउंड्री वॉल के पास मिला, शव मिलने के बाद से ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि बच्ची अपने घर पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा गांव से ही बुधवार को गायब हुई थी. शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने गांवा-पटना सड़क को जाम कर दिया है. जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
घर से खेलने बोलकर निकली थी सायरा
दरअसल, 4 वर्षीय बच्ची सायरा उर्फ खुशी घाघरा गांव के रहने वाले साजिद अख्तर की बेटी थी. खुशी बुधवार को घर से खेलने निकली थी और फिर गायब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन सायरा नहीं मिली.
जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम
शव मिलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गांवा-पटना रोड जाम कर दिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भी ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है.