L19 DESK : पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने और एक जवान समेत 2 लोगों के घायल होने की सूचना है. आपको बता दें कि कोबरा 209 बटालियन और झारखंड पुलिस के जवानों से नक्सलियों की भिड़त हुई है. एक नक्सली का शव भी बरामद हो गया है. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 2 इंसास राइफल और नक्सलियों के काफी सामान बरामद किए हैं.
जंगल को चारों तरफ से घेर लिया गया
आपको बता दें कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की घटना अहले सुबह 3 बजे की है. यह मुठभेड़ केड़ा बीर जंगल में शुरू हुई. पुलिस ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया है और फरार नक्सलियों की तलाशी की जा रही है. एसपी भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी (ऑपरेशन), एसडीपीओ, सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
जवानों को देख नक्सलियों ने की फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार जवान करीब 3 बजे सुबह सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे. जवानों को देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया. वहीं, एक जवान और एक अन्य घायल है.