L19 DESK : प्रयागराज महाकुंभ में हुए भगदड़ में कई लोगों की जान गई है. बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने कुछ ही घंटों में भगदड़ पर काबू पा लिया था. लेकिन अब इस हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.”
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025
पूरा मामला समझिए
दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे अचानक भगदड़ मच गई थी. जिससे 17 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा अधिक बताई जा रही है, अभी तक इसका ऑफिशियल डेटा नहीं आया है. वहीं, हादसे में घायल कई लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. ये दर्दनाक हादसा संगम तट के पास हुआ. बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा में पवित्र स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के कारण ये हादसा हुआ. भगदड़ के कारण मेला प्रशासन को लोगों को वापस भेजना पड़ा. स्थिति अब नियंत्रण में और सामान्य बताई जा रही है. हादसे के बाद सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया था, हालांकि, अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है. आज लगभग 1 घंटे तक कुल 13 अखाड़ों के नागा, साधु संतों का अमृत स्नान तय किया गया है. वहीं, प्रशासन ने लोगों से दूसरे घाटों पर स्नान करने की अपील की है