L19 DESK : रांची के एक युवक ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली है. युवक की पहचान इमरान अहमद के रूप में हुई है. मृतक रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली का रहने वाला है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
मृतक के भाई ने बताया एसिड पीकर पहुंचा था घर
वहीं, मृतक के भाई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि भाई एसिड पीकर घर पहुंचा था. इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें रिम्स में भर्ती कराया लेकिन वह बच नहीं पाया. हालांकि, अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. परिजनों का कहना है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह डिप्रेशन में रहता था और दवा भी खाता था. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.