L19 DESK : झारखंडी कलाकार महावीर नायक को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. 83 वर्षीय महावीर नायक नागपुरी में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं. उनसे मुलाकात करने आज उनके आवास भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पहुंचे. वहीं, दीपक प्रकाश ने कहा कि यह पूरे झारखंड के लिए गोरव का क्षण है. महावीर नायक ठेठ नागपुरी गीत की धारा है.
कौन हैं महावीर नायक ?
झारखंड के प्रसिद्ध ठेठ नागपुरी गायक महावीर नायक को 25 जनवरी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया. 83 वर्षीय महावीर नायक तकरीबन 60 सालों से लोकगीतों के संरक्षण और संवर्धन में महती भूमिका निभाते रहे हैं. अब तक उन्होंने 500 से अधिक लोकगीतों को कंपोज़ किया है, जबकि हजार लोकगीतों को संग्रहित भी कर चुके हैं. नागपुरी ठेठ गायकों में महावीर नायक की पहचान ‘भिनसरिया कर राजा’ के रूप में है. महावीर नायक ने गायिकी के अलावा झारखंड अलग राज्य के लिए आंदोलन भी किया, साथ ही एचईसी में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. मूलतः कांके प्रखंड के रहने वाले महावीर नायक ने झारखंड आंदोलन के दौरान पद्मश्री मुकुंद नायक और पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख के साथ सांस्कृतिक आंदोलन के दौरान अखड़ा संस्कृति के संरक्षण में भी अहम योगदान दिया. महावीर नायक झारखंड और देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों में भी कार्यक्रम पेश कर चुके हैं. साल 2023 में महावीर नायक संगीत नाटक अकादमी, भारत सरकार के द्वारा अमृत अवार्ड से भी नवाज़े जा चुके हैं. वहीं, उन्हें विदेशों में भी कई दफा सम्मानित किया जा चुका है.