L19 DESK : पटना स्थित बीआईटी मेसरा के हॉस्टल में एक छात्र का शव फंदे से लटका मिला. जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्र ने आत्महत्या कर ली है. वहीं, मृतक की पहचान BCA फर्स्ट ईयर के छात्र रौनित कुमार के रुप में हुई है. रौनित महज 19 साल का था.
आपको बता दें कि घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस हॉस्टल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. मृतक छात्र के परिजन हॉस्टल पहुंच चुके हैं उनका रो-रोकर बुरा हाल है.