L19 DESK : झारखंड के गिरिडीह जिले के एक व्यवसायी ने अपने लिए 90 करोड़ का जेट ख़रीदा है. जी हाँ, सही सुन रहे है आप. गिरिडीह के रहने वाले सुरेश जालान, देश के सबसे अमीर कारोबारियों में 299वें स्थान पर आते हैं. सुरेश जालान ने 90 करोड़ रूपए का प्राइवेट जेट ख़रीदा है.
आपको बता दें कि 10 सीट वाला यह विमान स्विट्ज़रलैंड से शनिवार को गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डा पर लेंड किया. वहीं, 26 जनवरी यानी आज इस प्राइवेट जेट का उद्घाटन किया जाएगा. फिर यह विमान सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएगा. दरअसल, सुरेश जालान गिरीडीह के नामचीन उद्धोगपति और झारखंड के सबसे बड़े कॉर्बन रिसोर्स अलकतरा फेक्टरी के मालिक हैं.