L19 DESK : लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में बीते कल यानी बुधवार की देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान नवीन टोप्पो और वाल्टर कुजूर के रूप में हुई है. वहीं, घायल तीन युवकों के नाम अर्जुन केरकट्टा, अशित और जेम्स टोप्पो हैं. सभी पीड़ित महुआडांड थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
शादी समारोह से लौट रहे थे युवक
आपको बता दें कि यह हादसा महुआडांड थाना क्षेत्र के रेंगाई गांव के सुग्गी मोड पर हुई है. सभी लोग बोलेरो से शादी समारोह से लौट रहे थे, उसी दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को महुआडांड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. घायल युवकों को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं.