L19 DESK : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स का कायाकल्प जल्द ही होने वाला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके आदेश दे दिए हैं. उन्होंने रिम्स के पुनर्विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि भविष्य को देखते हुए ऐसा प्लान बनाया जाए जिसमें सारी चीजें व्यवस्थित हो. देश में रिम्स की एक अलग पहचान हो. सीएम ने ये सारी बातें बीते कल सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में की जा रही समीक्षा बैठक के दौरान कही.
स्वास्थ्य व्यवस्था का आधुनिकरण सरकार की प्राथमिकता : हेमंत सोरेन
वहीं, हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मजबूत करना है. रिम्स के री-डेवलपमेंट मास्टर प्लान के तहत सभी हॉस्टल्स को एक जगह, सभी रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स को नॉर्थ ब्लॉक में शिफ्ट करने की भी बात कही गई.
रिम्स के बेसमेंट में करें सील : हेमंत सोरेन
वहीं, हेमंत सोरेन ने इसके अलावा भी रिम्स परिसर के 1600 बेड वाले इनडोर क्षेत्र के रिनोवेशन कराने की बात कही है, इसके अलावा उन्होंने बेसमेंट को सील करने की बात कही है ताकि जलजमाव रोका जा सके. इस बैठक में रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ हीरेंद्र बिरूआ मौजूद थे.