L19 DESK : झारखंड सरकार, साल 2025 की दूसरी कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन में करने जा रही है. इस बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को पारित किया जा सकता है, जिसमें राज्यकर्मियों के लिए ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ का संशोधित प्रस्ताव भी शामिल है.
आपको बता दें कि इस योजना में विधायक, सेवानिवृत कर्मियों को बीमा का लाभ कितना और कैसे मिलेगा, इससे सम्बंधित पूरी नियमावली तैयार की जाएगी. वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड सरकार की इस साल की यह दूसरी कैबिनेट बैठक है, इसकी पहली बैठक 7 जनवरी को की गई थी जिसमें 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी.