L19 DESK : SSC-CGL टीयर -2 के टाइपिंग की परीक्षा दोबारा ली जाएगी. सोमवार को इसकी सूचना जारी कर दी गई है. वहीं, जारी सूचना के अनुसार टाइपिंग की परीक्षा 31 जनवरी को दोबारा होगी और इसका एडमिट कार्ड 27 जनवरी को जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि 18 जनवरी को हुए SSC CGL के टीयर-2 की परीक्षा में छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था. वहीं, रांची के तुपुदाना सेंटर में परीक्षा के टाइपिंग में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में अनलिमिलेड पैराग्राफ दे दिए गए थे. देश के कई सेंटरों से ऐसी गड़बड़ी की बात सामने आई थी. जिसके बाद अब टाइपिंग की परीक्षा दोबारा ली जा रही है.