L19 DESK : IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्टस से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि ‘जितनी रणनीति बनाई गई, वह ऋषभ पंत के इर्द-गिर्द घूमती रही. जिसके बाद हमने उन्हें कप्तान बनाने के निर्णय लिया गया. वहीं, LSG के मालिक ने ऋषभ पंत की ताऱीख करते हुए कहा कि वो ना केवल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं बल्कि आईपीएल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी भी है. आपको बता दें कि IPL-2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने वाली है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स 2025 टीम: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम। सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज़ अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के