L19 DESK : रांची के बुढ़मू प्रखंड स्थित तिरु फॉल में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई है. डूबने की वजह से मरने वाले तीनों युवक भाई बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सभी पिकनिक मनाने तिरु फॉल गए थे. वहीं, नहाने के लिए पाने में गए और निकल नहीं पाए, जिस कारण तीनों की मौत हो गई. घटना आज सुबह 11 बजे की बताई जा रही है.
स्थानीय गोताखोरों ने निकाला शव
आपको बता दें कि इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली उन्होंने गोताखोरों को बुलाया और शव को बाहर निकाला गया. पुलिस को जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मारे गए तीनों युवक भाई थे, उनका नाम आशीष कुमार, अंकुर कुमार और दीपक गिरी है. बताया जा रहा है कि सभी लोग चान्हो के करकट गांव के थे. वहीं, सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के लगभग बताई जा रही है.
ऐसे हुई तीनों की मौत
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार पहले आशीष पानी में नहाने के लिए कूदा और डूबने लगा, जिसके बाद उसे बचाने के लिए अंकुर और दीपक भी पानी में उतर गए. आशीष को बचाने के दौरान तीनों की ही डूबकर मौत हो गई. मृतक आशीष इंजीनियर था और दिल्ली में रह कर नौकरी कर रहा था.