L19 DESK : नगर निकाय चुनाव के लिए रांची में आगामी 20 जनवरी तक ट्रिपल टेस्ट का सर्वे पूरा करने को लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सख्त निर्देश दिये हैं. इससे पहले डीसी ने गुरुवार 16 जनवरी को अब तक हुए सर्वे की समीक्षा की. मंजूनाथ भजंत्री ने रांची शहर, अरगोड़ा, बड़गाई, हेहल, नामकुम, नगड़ी और बुंडू के सीओ को डोर टू डोर सर्वे और डेटा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि वार्ड के अनुसार, एसटी, एससी, ओबीसी और जेनरल मतदाताओं की गणना करने करें. बूथवाइज मतदाताओं की संख्या का उनकी जाति की कैटेगरी में बांटकर बीएलओ से सर्वे कराने का काम पूरा करें. इसके बाद 20 जनवरी तक अंचलवार रिपोर्ट सौंपे.
बता दें कि झारखंड में नगर निकाय का चुनाव पिछड़े वर्गों को मिलने वाले आरक्षण के वजह से ही रुका हुआ है. राज्य में पिछड़े वर्गों की आबादी का आकलन करने के लिये ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया चल रही है. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर अब तक 15 जिलों में सर्वे का काम पूरा हो गया है. वहीं, बाकि जिलों में सर्वेक्षण का काम जारी है.