L19 DESK : झारखंड के एक बैंक से 6 हजार करोड़ रूपये की धोखाधड़ी मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की. शुक्रवार, 16 जनवरी को ईडी की टीम ने कोलकाता और हावड़ा के तीन जगहों पर एक साथ छापा मारा. ये छापेमारी एक व्यवसायी के आवास और दफ्तरों पर की गयी. जांच के दौरान कई शेल कंपनियों और एजेंसियों का पता चला है, जो धोखाधड़ी में शामिल थीं. यह व्यक्ति ऐसी ही एक एजेंसी के डायरेक्टर पद पर है.
धोखाधड़ी के संबंध एवं धन की हेराफेरी का पता लगाने के लिए तलाशी की जा रही है. दिसंबर में ईडी ने इस मामले में कॉनकास्ट स्टील एंड पावर के प्रवर्तक संजय सुरेका को गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने उनके पास से साढ़े चार करोड़ रुपये के आभूषण और कई विदेशी लग्जरी कार जब्त की थीं.
गिरफ्तार उद्योगपति पर झारखंड में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी के बाद 2022 में मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि ईडी की यह कार्रवाई 2022 में बैंक कंसोर्टियम की ओर से लोन फर्जीवाड़े की शिकायत पर आधारित है.