L19/Ranchi : झारखंड पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर रैंक के 200 पुलिस अधिकारियों को डीएसपी रैंक में पदवृद्धि होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है । डीएसपी रैंक में प्रमोशन से पहले इन सभी इंस्पेक्टर को 13 मार्च से इंडक्शन कोर्स ट्रेनिंग कराया जाएगा । सभी इंस्पेक्टर को रविवार को झारखंड पुलिस अकैडमी हजारीबाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया ।
पहले अपरिहार्य कारणों से ट्रेनिंग को किया गया था स्थगित
झारखंड पुलिस के छह डीएसपी और 200 इंस्पेक्टरों का छह वीक का इंडक्शन कोर्स ट्रेनिंग अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया था । इसे लेकर बीते 15 फरवरी को आईजी ट्रेनिंग द्वारा आदेश जारी किया गया था । जारी आदेश में कहा गया था कि इन सभी पुलिसकर्मियों को 19 फरवरी को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में योगदान करने का निर्देश निर्गत किया गया है । इस निर्देश को अबाध्य कारणों से रद्द किया जाता है । जिसके बाद दोबारा ट्रेनिंग की तारीख निर्धारित की जाती है ।