L19 DESK : रामगढ़ जिले के उरीमारी कोलियरी में जेएमएम नेता और सीसीएल कर्मचारी संतोष सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बीते कल 8 जनवरी की सुबह की है, जब संतोष सिंह गाड़ी से अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने गाड़ी रुकवाकर उनसे कुछ देर तक बातचीत की और फिर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फरार हो गए. इनमें से 3 गोली संतोष के सीने, पेट और सिर में जा लगीं.
वहीं, घटना के बाद उन्हें तुरंत रांची के रिम्स अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात कोयला लोकल सेल में लेवी को लेकर हुई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को कब्जे लेकर और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की. दूसरी तरफ वारदात की खबर पाते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और उरीमारी कोलियरी, बिरसा कोलियरी और न्यू बिरसा कोलियरी को बंद करा दिया. उन्होंने इस घटना के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए जमकर नारेबाजी की.