L19 DESK : झारखंड के गुमला जिले से ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के एक गांव में मां ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या बीते कल यानी शुक्रवार की देर रात की है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. और हत्या की आरोपी मां फूलमानी को हिरासत में ले ली है.
पूरा मामला समझिए
दरअसल, मृतक के पिता कैलाश गोप घटना के वक्त घर में खाना बना रहे थे. उसने अपनी पत्नी को बच्चे को गरम कपड़ा पहनाने को बोला, इतने में ही उसकी पत्नी उठी और सब्जी काटने वाले बैठी से उसका गला रेत दिया. बच्चे की रोने की हल्की आवाज पिता को सुनाई दी तो वो अंदर गया तो देखा कि उसकी पत्नी ने बच्चे की हत्या कर दी है. इसके बाद उसने तुरंत पड़ोसियों और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मानसिक रूप से अस्वस्थ है महिला
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित महिला मानसिक रुप से अस्वस्थ है. साल 2018 में उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. हाल के दिनों में भी वह दवाई का सेवन कर रही थी. वहीं, पूरे मामले पर जानकारी देते हुए घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.