L19 DESK : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahto) ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री व विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन पूरे देश के लिए अपूर्णीय क्षति है.
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधार के कई अतुलनीय योगदान और कुशल नेतृत्व को देश सदैव याद रखेगा. उनकी सादगी और ईमानदारी हम सभी के लिए प्रेरणादायी है.
AIIMS में ली थी आखिरी सांस
आपको बता दें कि मनमोहन सिंह का निधन बीते 26 दिसंबर को AIIMS में इलाज के दौरान हो गया था. जिसके बादद कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचे थे और उनके परिजनों से मुलाकात की थी.