L19 DESK : साहिबगंज जिला का वो सड़क जो पिछले 6 वर्षो से खराब था, आखिरकार उस सड़क का निर्माण अब शुरू गो गया है. इसे शुरू कराने में राजमहल के नए विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन राजा ने निर्णायक भूमिका निभाई है.
आपको बता दें कि राजमहल की मुख्य सड़क विशेषकर राजमहल नगर पंचायत की सड़क जिसकी स्थिति इतनी खराब थी कि लोग भगवान से ये ही प्रार्थना करते थे कि केवल इस सड़क का निर्माण हो जाए तो हम चैन की सास ले और अंततः सड़क में पिचिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है और लोग अपने नए विधायक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हालांकि हम बता दें ये सड़क इतना महत्वपूर्ण क्यों है?
दरअसल, ये सड़क राजमहल की लाइफ लाइन है क्योंकि इसी सड़क से आप अस्पताल, स्कूल, फेरी सेवा, बाजार, जैसी हर जगहों पर जाते हैं और इसी सड़क के कारण आए दिन अनेकों दुर्घटनाएं भी होती रहती थी. इसी सड़क को लेकर लोग धरने पर भी बैठे थे बाजार को बंद भी किया गया था. हाई कोर्ट में PIL भी दाखिल की गई थी. अब समझिए कि एक तरफ लोग चांद में जाने की बात कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतर कर पढ़ाई और व्यापार छोड़ कर सरकार से सड़क बनाने की गुहार लगा रहे थे उसी वक्त क्षेत्र के वर्तमान विधायक ने आश्वासन दिया था कि सड़क का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और ऐसा होता भी दिख रहा है.