L19 DESK : झारखंड सरकार नए साल की शुरुआत में ही झारखंड के लोगों के पॉकेट में और बोझ डाल सकती है. झारखंड सरकार बहुत ही जल्द पेट्रोल और डीजल को महंगा कर सकती है. बता दें कि राज्य सरकार इसकी तैयारी में भी जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर दो से तीन रुपये सेस लगाने पर विचार कर रही है.
वहीं, पथ निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण के लिए सेस लगाने को लेकर नियमावली का प्रारूप तैयार कर लिया है. जिसमें वाणिज्य कर विभाग ने सेस लगाने और उसकी वसूली करने पर सहमति दे दी है. लेकिन कैबिनेट से इसके लिए मंजूरी लेना होगा. वैसे, सेस की वसूली कैसे होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है. सेस कितना लगेगा, यह कैबिनेट की बैठक में ही तय होगा. ऐसा माना जा रहा है कि सारी प्रक्रिया पूरी कर इसी सप्ताह के अंत तक इसे लागू कर दिया जाएगा. इससे करीब 350 करोड़ रुपए सालाना अतिरिक्त राजस्व बढ़ सकता है. फिलहाल रांची में पेट्रोल 97.86 रुपए और डीजल 92.62 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.