L19 DESK : डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो हमेशा ही बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. लेकिन फिलहाल उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी उन पर हमला करते हुए कह रहे हैं कि उनकी कथनी और करनी में काफी फर्क है.
सीसीएल के क्वार्टर में अवैध कब्जा
दरअसल, डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने कहा था कि वो विधायक बनने के बाद डुमरी में एक जगह भी जमीन नहीं खरीदेंगे बल्कि अपने कार्यालय को किसी के घर में भाड़े पर लेकर कार्यालय चलाएंगे. लेकिन अब एक नया मामला सामने आया है जहां जयराम महतो पर एक घर में अवैध कब्जा करने की बात सामने का रही है. बता दें कि मामला सीसीएल के ढोरी क्षेत्र का क्वार्टर नंबर डी-2 का है.
जयराम महतो ने कहा मैं भी अवैध तरीके से रहूंगा
सीसीएल ने क्वार्टर नंबर डी-2 को अपने कर्मी विनय शर्मा, राहुल राज और प्रदुमन कुमार को आवंटित किया था पर जेकेएलएम कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती इस क्वार्टर में कब्जा कर लिया. जिससे कि यह तीन अधिकारी डर से क्वार्टर छोड़कर बाहर निकल गए और घर से बेघर हो गए. वहीं, पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर उनके समर्थकों से क्वार्टर को खाली करने को लेकर कहा, तब उनके समर्थक इस बात पर अड़े रहे कि आवंटन के लिए अर्जी दी गई है पर आवंटन नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कहा कि जब तक आपको क्वार्टर आवांटित नहीं होती है तब तक क्वार्टर को खाली कर दीजिए. वहीं, काफी देर बातचीत करने के बाद रात्रि के 2:00 बजे डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतो वहां पहुंचे और पुलिस प्रशासन से भी काफी उलझे और क्वार्टर नहीं खाली करने की बात कही. विधायक ने कहा कि सभी लोग अवैध रह रहे हैं तो इस क्वार्टर में भी अवैध तरीके से मैं रहूंगा.