L19 DESK : झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब एक बार फिर आजसू पार्टी सक्रिय हो गई है. बीते 8 दिसंबर को जहां आजसू पार्टी ने समीक्षा बैठक की तो अब आगामी 19 दिसंबर को केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है.
आपको बता दें कि यह बैठक सुबह 11 बजे से हरमू स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली के पूर्व विधायक सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में होगी.
बैठक में ये लेंगे भाग
दरअसल, आगामी 19 दिसंबर को होने वाली बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ ही सभी जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला महासचिव भी भाग लेंगे. कार्यक्रम में विगत विधानसभा चुनाव, सांगठनिक विस्तार और भावी रणनीति के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से चर्चा की जाएगी.
18 दिसंबर को आजसू मनाएगी श्रद्धांजलि सभा
गौरतलब है कि कल, दिनांक 18 दिसंबर को बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर आजसू पार्टी की ओर से सभी जिला मुख्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा.