L19 DESK : रांची के अपर बाजार स्थित मारवाड़ी कन्या पाठशाला की छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में आईजी ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, पुलिस वालों को सस्पेंड करने के संबंध में जब आईजी से पूछा गया तो उन्होंने कहा- जब कन्या पाठशाला की महिला शिक्षिका शिकायत लेकर महिला थाना पहुंची तब वहां उपस्थित पुलिस वालों ने उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया कि यहां पति-पत्नी से जुड़े मामलों का निपटारा होता है. जिसके बाद महिला शिक्षिका को कोतवाली थाना भेज दिया गया, जहां उनकी शिकायत सुन तो ली गई पर किसी वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना नहीं दी गई और ना ही थाना की तरफ से कोई कार्रवाई की गई. इसी मामले पर रांची जोनल आईजी ने दो मुंशी और दो एएसआई को सस्पेंड कर दिया.
निलंबित होने वाले पुलिस कर्मी
कोतवाली थाना
1.स०अ०नि० सनातन हेम्ब्रम
2.अविनाश कुमार (मुंशी)
महिला थाना
1.उर्मिला कोरबा (थाना स्टाफ)
2.स०अ०नि० उषा कुमारी
पुलिस ने परेड कराते हुए कराई थी आरोपी की पेशी
राजधानी रांची के अपर बाजार में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में आरोपी फिरोज अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसे मेन रोड में परेड कराते हुए पुलिस पेशी के लिए कोर्ट लेकर गई.