L19/Desk : सारंडा के रोवाम गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा जंगलों में आग लगाया जा रहा है । वही वन विभाग आग बुझाने में लगी है, साथ ही जंगल में आग नहीं लगाने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक भी कर रही है। उसके बावजूद लोग मान नहीं रहे है । रविवार को जंगल में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ।
आग की चपेट में आकर जंगली जीव हो रहें विलुप्त
गुवा वन क्षेत्र के पदाधिकारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि जंगलों में आग ना लगाएं, पर्यावरण को सुरक्षित रखें । जंगल में आग लगा देने से पेड़-पौधे तो जलते ही हैं साथ ही जंगल में रहने वाले दुर्लभ जीव-जंतु भी आग की चपेट में आकर विलुप्त हो जाते है । उन्होंने लोगों से आग्रह किया की जंगल में लगी आग को अपने स्तर से नहीं बुझाए । इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है । जंगल में आग लगने की जानकारी तुरंत ही अपने वन क्षेत्र पदाधिकारी को दें ताकि आग पर काबू पाया जा सके । आग बुझाने का प्रशिक्षण वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को दी जा रही है ।