छठी झारखंड विधानसभा के आखिरी दिन झारखंड कांग्रेस ने अपने विधायक दल के नेता और विधानसभा में मुख्य सचेतक का चयन कर लिया है. प्रदेश कांग्रेस ने बेरमो विधायक अनूप सिंह को विधानसभा में मुख्य सचेतक बनाया है तो वहीं, पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है.
आपको बता दें कि दोनों ही नामों पर ऑफिशियल मुहर भी लग गई है. वहीं, इसकी सूचना भी विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को दे दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार ख़ुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से मुलाक़ात करने के बाद बंद लिफ़ाफ़े में प्रदीप यादव का नाम दे दिया है। इसके साथ ही उप-नेता भी चुन लिया गया