Jharkhand VidhanSabha Session : झारखंड विधानसभा सत्र के तीसरे दिन यानी आज राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण हुआ. विधानसभा में दिए अपने अभिभाषण में राज्यपाल संतोष गंगवार ने बड़ी घोषणा कर दी है. कई अहम घोषणाओं में से सबसे महत्वपूर्ण घोषणा राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण शामिल है.
आपको बता दें कि वर्तमान राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण की बात कही थी.
केंद्र सरकार से बकाया पैसा लाने के लिए लड़ंगे कानूनी लड़ाई
विधासनभा में दिए अपने अभिभाषण में राज्यपाल संतोष गंगवार ने केंद्र सरकार और उनकी कंपनियों के बकाया राशि का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के केंद्र से 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए बकाया राशि प्राप्त करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. इसके अलावा उन्होंने राज्य के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी और राज्य के सुख, समिद्धि के लिए काम करने की बात कही. राज्यपाल के अभिभाषण के बात वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सदन में अनूपुरक बजट पेश किया.
केंद्रीय गृह मंत्रालय में लंबित बिल पास कराने का करेंगे प्रयास : संतोष गंगवार
इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई बिल को भी पास कराने के लिए प्रयास करने की बात राज्यपाल द्वारा कही गई. राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने आदिवासियों को 28 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और अल्पसंख्यकों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया है. झारखंड सरकार ने सरना धर्म कोड बिल सभी केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास हैं, हम उसे जल्द से जल्द पास कराने का प्रयास करेंगे.