L19 DESK : छठी झारखंड विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन सर्वसम्मति से झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया. नाला से विधायक रबींद्रनाथ महतो को लगातार दूसरी विधानसभा अक्ष्यक्ष बनाया गया है. रबींद्रनाथ महतो ने नाम पर जैसे ही मुहर लगी, उसके साथ ही उन्होंने एक नया क्रीतिमान स्थापित कर लिया.
दरअसल, झारखंड अलग राज्य के गठन के बाद लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले ये पहले विधायक हैं. सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने के बाद हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी दोनों ने उन्हें आसन पर बैठाया. आपको बता दें कि रविन्द्रनाथ महतो ने कुल चार बार नाला सीट से जीत दर्ज की है. इसके अलावा उन्होंने उस मिथक को भी तोड़ा है, जिसमें कहा जाता है कि स्पीकर रहते कोई जनप्रतिनिधि दोबारा चुनाव नहीं जीतते हैं.
8 दिसंबर को रबींद्रनाथ महतो के पिता का हुआ था निधन
आपको बता दें कि नाला विधायक और झारखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो के पिता का देहांत बीते 8 दिसंबर को हुआ था. पिता के निधन की सूचना खुद रबींद्रनाथ महतो ने सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिए थी. जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया था.