झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर और नाला विधानसभा से विधायक रवींद्र नाथ महतो के पिता का आज निधन हो गया. इसकी जानकारी खुद रवींद्र नाथ महतो ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी. उन्होंने लिखा “अलविदा बाबा! बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी-अभी मेरे पिताजी श्री गोलक बिहारी महतो जी ईश्वरलोक चले गए. आपका आशीर्वाद और आपके विश्वास ने नाला क्षेत्र की जनता ने मुझे पुनः सेवा करने का अवसर दिया, लेकिन इस जीत की खुशी आपके असमय चले जाने से अधूरी रह जाएगी. आपके जीवन के सिद्धांत और प्रेरणा हमेशा मेरे लिए अनुकरणीय रहेंगे.”
हेमंत सोरेन ने भी जताया दुख
पूर्व विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के पिता निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा “झामुमो के वरिष्ठ नेता और नाला से माननीय विधायक आदरणीय श्री रंवीद्र नाथ महतो जी के पिता आदरणीय श्री गोलक बिहारी महतो जी के निधन की दुःखद सूचना मिली. मरांग बुरु दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे.”